Now you can see in full news about Tomarrow RRB CBT 2016 Examination postponed ..
News courtesy : Hindustan Paper
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के छह विवादित परीक्षा केन्द्र डिबार कर दिए गए हैं। 26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच इन केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। इन केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा नए केन्द्रों पर दो और तीन मई को होगी। परीक्षार्थियों को एसएमएस और मेल के जरिए इसकी सूचना दी गई है।चार दिन पहले इलाहाबाद में रेलवे भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हुआ था। परीक्षा के दौरान संयोगिता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, आरएम टेक, फस्र्ट स्टेप ई एजुकेशन, फस्र्ट स्टेप कंप्यूटर सेंटर, वंदना इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी व महाशय मसुरियादीन स्मारक इंटर कॉलेज एंड कंप्यूटर सेंटर को विवादित पाया गया है। इन केन्द्रों कोडिबार कर दिया गया है। आरआरबी के सचिव एसके बंसल ने बताया कि इन केन्द्रों पर परीक्षा मंगलवार से नहीं दो और तीन मई को होगी। परीक्षा कहां होगी, यह परीक्षा एजेंसी तय करके सीधे परीक्षार्थियों को सूचित कर रही है।पांच दिन चलेगा आरआरबी बनाम नकल माफिया खेलयह परीक्षा मंगलवार से एक बार फिर शुरू होगी। शुक्रवार को पर्चा लीक होने के बाद से यह परीक्षा का पहला दिन होगा। मंगलवार से शनिवार तक लगातार परीक्षा है। इसमें आरआरबी और नकल माफिया के बीच सीधी लड़ाई होगी।एसटीएफ ने शुक्रवार को जिस नकल माफिया को पकड़ा था, उसके पास 26, 27 और 30 अप्रैल की परीक्षा देने वालों के प्रवेश पत्र भी मिले थे। जाहिर है कि आने वाली परीक्षा के लिए भी परीक्षार्थियों से सेटिंग हो गई थी। अब तक इसमें लिप्त कुछ लोग एसटीएफ के चंगुल से बाहर हैं। ऐसे में नकल रोक पाना आरआरबी के लिए आसान नहीं है।रेलवे बोर्ड की विजलेंस टीम सक्रियइस चर्चित मामले में रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। बोर्ड की विजिलेंस टीम ने दस्तावेज मांगे हैं और जल्द इलाहाबाद पहुंचकर पूछताछ शुरू करेगी।विजिलेंस ने गिरफ्तार लोगों के अलावा परीक्षा केन्द्र कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों का ब्योरा भी मांगा है। अब तक रेलवे की जांच में क्या तथ्य मिले, इसकी रिपोर्ट भी तलब की है।
ज्यादा से ज्यादा अपडेट्स के लिए मेरा पेज लाइक करे।
0 comments:
Post a Comment
किसी भी जानकारी और सुझाव के लिए कमेंट करे .
Our Twitter handle @sarkari_sahai
Tell me what you think...